Rewa Municipal Corporation alert to protect from cold: रीवा। कड़ाके की ठंड शुरू होते ही रीवा नगर निगम ने बेघरों के लिए मुसीबत बन गई थी, लेकिन अब नगर निगम ने कमान संभाल ली है। निगम आयुक्त के निर्देश पर विशेष मोबाइल वैन टीम गठित की गई है जो रात में शहर भर में गश्त कर फुटपाथ, बस स्टैंड और चौराहों पर खुले में सो रहे लोगों को तलाशकर सीधे आश्रय स्थल पहुंचा रही है।
शुक्रवार-शनिवार की रात को ही टीम ने पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा और समान चौराहा सहित कई जगहों से 15 बेघर-जरूरतमंदों को उठाकर अस्पताल चौराहे के पास बने दो रैन बसेरों में पहुँचाया। वहाँ गर्म कंबल, कपड़े, अलाव और भरपेट खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
हाल ही में अस्पताल चौराहे के पास एक व्यक्ति की ठंड से मौत की आशंका के बाद निगम ने यह अभियान और तेज कर दिया है। आयुक्त ने साफ निर्देश दिए हैं कि दोनों आश्रय स्थल 24 घंटे खुले रहेंगे और मोबाइल वैन हर रात गश्त करेगी ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क पर ठिठुरने को मजबूर न हो।
