Site icon SHABD SANCHI

Rewa: रीवा निगमायुक्त ने कहा-दुकान के बाहर सामान ना रखें व्यापारी

rewa न्यूज

rewa न्यूज

Rewa: निगमायुक्त ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का सामान न रखें और कॉम्प्लेक्स की गैलरी को खाली रखें, जिससे आमजन को आवागमन में कोई असुविधा न हो। बैठक में निगमायुक्त द्वारा शहर के विभिन्न कॉम्प्लेक्सों के व्यापारियों से प्रस्तावित नवीन व्यावसायिक योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

Rewa Municipal Corporation News: 10 जून को प्रकाश चौराहा स्थित प्रकाश कॉम्प्लेक्स एवं लक्ष्मी मार्केट के व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने सामग्री रखने, वाहन खड़ा करने एवं कॉम्प्लेक्स की गैलरी में अव्यवस्थित ढंग से सामान रखने की शिकायतों को निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में आज संबंधित व्यापारियों को नगर निगम कार्यालय में बुलाकर चर्चा की गई और स्पष्ट रूप से समझाइश दी गई।

निगमायुक्त ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का सामान न रखें और कॉम्प्लेक्स की गैलरी को खाली रखें, जिससे आमजन को आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो व्यापारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में निगमायुक्त द्वारा शहर के विभिन्न कॉम्प्लेक्सों के व्यापारियों से प्रस्तावित नवीन व्यावसायिक योजनाओं पर भी चर्चा की गई। उन्होंने व्यापारियों से सुझाव देने और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री एम एस सिद्दीकी एवं व्यापारी प्रतिनिधियों में नरेश काली, नारू भाई, बसंत वस्त्रालय, अमीन टेलर्स सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version