Rewa Municipal Commissioner gave ultimatum to establishments operating without parking: रीवा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के बीच शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त द्वारा आज स्कूल संचालक व व्यापारियों के साथ आवश्यक बैठक ली गई। जिसमें यातायात पुलिस को भी शामिल किया गया। नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, वह खुद की पार्किंग व्यवस्था बनायें, नहीं तो यदि यातायात व्यवस्था बिगड़ती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह से कई विद्यालय के बाहर विद्यालय के समय में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है इसके लिए भी स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई है। बैठक के दौरान बताया गया कि न्यायालय के पीछे कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं जहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में निगमायुक्त द्वारा व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो पार्किंग की व्यवस्था वह सुनिश्चित करें। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में सड़क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ भी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।