रीवा। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार फिर अजीब बयान सामने आ रहा है। वे स्कूल के बच्चो से यह कहते हुए नजर आ रहे है कि सरकार जो पैसे लैपटॉप के लिए दे रही है उस पैसों से वे अपने माता-पिता से लड़ झगड़ कर लैपटॉप ही खरीदें नही तो पिता चोंगी-चिलम फूंक लेगें। सांसद का यह बयान रीवा के एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित प्रतिभावान बच्चों के लैपटॉप खरीदने दी जा रही धन राशि वितरण कार्यक्रम में सामने आया है।
अच्छा होता कि वे लैपटॉप ही न देते
सांसद का यह बयान वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे अपमान बताया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि बच्चो को क्या अपमानित करने के लिए कार्यक्रम में बुलाया गया था। क्या बच्चों के माता-पिता का कोई सम्मान नही है। पैसे नही आए और उन्हे पहले ही जलील किया जा रहा है। इससे अच्छा होता कि वे लैपटॉप ही न देते।
जाने क्या बोले सांसद
आज शाम तक आपके खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए राशि आ जाएगी। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि कितने बच्चे लैपटॉप खरीदेंगे। किसी के पिता उन्हें लैपटॉप नहीं खरीदने देंगे। अगर बच्चों को लैपटॉप खरीदना है तो अपने पिता से लड़ना पड़ेगा। अगर आज लैपटॉप नहीं खरीदा तो तुम्हारे पिता चोंगी-चिलम फूंक लेंगे।