Site icon SHABD SANCHI

MP: वायरल पोस्टर में लिखा ‘रीवा के सांसद और विधायक किसी काम के नहीं’ जानें पूरा मामला

REWA NEWS

REWA NEWS

Rewa MP and MLA viral poster: वायरल पोस्टर को रीवा कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने पोस्टर में खुद को आम आदमी का सिपाही बताते हुए रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा, रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की तस्वीरें लगाई हैं।

Bhopal Rewa New Train: हाल ही में रीवा से भोपाल के लिए 2 अगस्त से नई ट्रेन चलने वाली है. लेकिन इससे पहले ट्रेन पर राजनीति तेज हो गई है. भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक भगवान दास सबनानी की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन की मंजूरी दी है. ट्रेन की स्वीकृति का पत्र साने आने के बाद रीवा जिले के विधायकों और सांसद को लेकर एक पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में रीवा के भाजपा विधायकों, सांसद की तस्वीर लगी है. इस पोस्टर में लिखा है कि रेल मंत्री ने बताया कि रीवा के विधायक और सांसद किसी काम के नहीं हैं.

वायरल पोस्टर को रीवा कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने पोस्टर में खुद को आम आदमी का सिपाही बताते हुए रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा, रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की तस्वीरें लगाई हैं। पोस्टर में लिखा है कि धन्यवाद भगवानदास सबनानी। रीवा-भोपाल स्पेशल ट्रेन। रेलमंत्री ने बताया कि रीवा के सांसद, विधायक कोई काम के नहीं। रीवा जिले की जनता चाहती है कि हमें भी एक भगवान मिले।

लंबे समय से हो रही नई ट्रेन की मांग

विंध्य के लगभग 5 लाख लोग भोपाल में रहते हैं. विध्य्प्रदेश का मध्यप्रदेश में विलय होने के बाद भोपाल राजधानी बना. तब विंध्य प्रदेश के कर्मचारियों का एक बड़ा भाग भोपाल में बस गया. ऐसे में रीवा जाने के लिए रेवांचल एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है. जिसमें तीन-तीन महीने की वेटिंग रहती है. लंबे समय से भोपाल-रीवा के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी. रीवा जनप्रतिनिधि लगातार इसकी मांग करते आ रहे हैं. इसके बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 25 जुलाई को नई ट्रेन की स्वीकृति दी. भोपाल में विंध्य एकता परिषद द्वारा दिवाली मिलान समारोह में भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक भगवान दास सबनानी ने विंध्य के लोगों की ओर से रेल मंत्री के सामने यह मांग रखी थी। चुनाव जीतने के बाद 25 जुलाई को रेल मंत्री पत्र लिखकर नई ट्रेन की शुरु करने की जानकारी दी.

कैसा रहेगा नई ट्रेन का शेड्यूल?

Bhopal Rewa New Train Schedule: शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन 2 अगस्त से शुरू होगी। फ़िलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात 10.30 बजे चलेगी। और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात्रि 11 बजे चलेगी और सुबह 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

Exit mobile version