Super specialty level cardiology course to start at Rewa Medical College: रीवा। अब विंध्यवासियों को हृदय रोग के सुपर स्पेशियलिटी इलाज और डॉक्टरों की तलाश में भोपाल-इंदौर या दिल्ली नहीं भटकना पड़ेगा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा में साल 2026 से DM (कार्डियोलॉजी) कोर्स शुरू होने जा रहा है। यह मध्य प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा जहां सुपर स्पेशियलिटी स्तर का कार्डियोलॉजी कोर्स चलेगा।
संजय गांधी चिकित्सालय से संबद्ध इस मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग ने पहले ही इतिहास रच दिया है। यह प्रदेश का एकमात्र सरकारी अस्पताल है जहां सबसे अधिक एंजियोप्लास्टी और ओपन हार्ट सर्जरी हो रही हैं। अब इसी विभाग में 5 सीटों के साथ DM कार्डियोलॉजी कोर्स शुरू होगा। कॉलेज प्रशासन ने सभी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और उपकरणों की तैयारी पूरी कर ली है। बस NMC की अंतिम मंजूरी बाकी है।
कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी ने बताया, “हमारे यहां रोजाना 15-20 एंजियोप्लास्टी और हर महीने 40-50 से ज्यादा ओपन हार्ट सर्जरी हो रही हैं। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। DM कोर्स शुरू होने से न सिर्फ मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा, बल्कि मध्य प्रदेश को हर साल 5 नए सुपर स्पेशियलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट भी मिलेंगे।”
विंध्य के लिए गौरव की बात
अभी तक मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल (GMC) और इंदौर में ही सरकारी स्तर पर DM कार्डियोलॉजी कोर्स चल रहा है। रीवा तीसरा और विंध्य क्षेत्र का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज बनेगा। इससे रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया सहित पूरे विंध्य और बघेलखंड क्षेत्र के लाखों मरीजों को सीधा फायदा होगा। विंध्य की जनता के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं। अब सुपर स्पेशियलिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ यहीं तैयार होंगे और यहीं इलाज करेंगे।
महत्वपूर्ण बातें एक नजर में
- कोर्स: DM (कार्डियोलॉजी)
- शुरू होने का साल: 2026
- सीटें: 5
- मध्य प्रदेश में यह तीसरा सरकारी DM कार्डियोलॉजी कोर्स
- रीवा में पहले से ही प्रदेश में सबसे ज्यादा एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
