मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक व्यक्ति द्वारा समाधी लेने का मामला सामने आया है। खुद को देवी भक्त बताने वाले 53 वर्षीय बाबा ने पांच फीट गहरे गड्ढे में समाधि लेने का प्रयास किया। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समाधी लेने से रोकते हुए बाबा को गहरे गड्ढे से बहार निकाला। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी बाबा दो बार समाधि लेने का प्रयास कर चुके हैं। तब भी पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। जानकारी के मुताबिक बाबा मंगलवार को कुछ घंटों तक पांच फीट गहरे गड्ढे में समाधि लगा ली। लेकिन जैसे ही इस बात की सूचना जवा पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर बाबा को गड्ढे से बाहर निकाल लिया।
पहले भी दो बार कर चुका है समाधि लेने की कोशिश
बताया जा रहा है कि राजेंद्र पहले भी इस तरह को कोशिश दो बार कर चुका है। पहली बार अगस्त 2023 में समाधि लेने की कोशिश की थी। उसकी पत्नी के काफी समझाने के बाद जब वह नहीं माना तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए राजेंद्र को ऐसा करने से रोका था। इसके बाद दूसरी बार इसी साल यानी जनवरी 2024 में राजेंद्र ने ऐसी ही कोशिश की थी। इस बार भी फिर से लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने फिर किसी तरह उसे रोका।
दर्ज हो सकता है 306 का मामला
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर के मुताबिक पनसाती गांव का निवासी राजेंद्र केवट पहले भी इस तरह का कदम उठा चुका है। जवा थाना पुलिस ने दोनों ही बार उसे ऐसा करने से रोक है। अब पुलिस उनकी मानसिक स्थिति की जांच करा रही है। पूछताछ में राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मां सरस्वती का उपासक है और उन्ही की प्रेरणा से ये काम करना चाहता है। पुलिस का कहना है कि यदि मानसिक स्थित ठीक होते हुए भी वह ये काम कर रहा है तो यह आत्महत्या के प्रयास की श्रेणी में आता है। ऐसे में 306 का मामला भी दर्ज किया जा सकता है।