रीवा-मनगवां हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, फूफा की मौत, भतीजा गंभीर

रीवा-मनगवां हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी क्षतिग्रस्त ऑटो और ट्रक, मौके पर पुलिस और राहगीर मौजूद

Horrific accident on Rewa-Mangawa highway: रीवा । रीवा-मनगवां हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा मनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरी मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आते ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक की पहचान राजमणि कुशवाहा उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी ग्राम अतरैला, थाना मनगवां के रूप में हुई है। घायल चालक उनके भतीजे राजेश कुशवाहा निवासी रतहरी, रीवा में रहते हैं हैं, जो फूफा को गांव छोड़ने जा रहे थे।

सूचना मिलते ही मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने राजमणि कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। राजेश कुशवाहा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *