रीवा, 4 सितंबर। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
धरना और सभा का आयोजन – पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में धरना प्रारंभ हुआ। सभा की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद तिवारी ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री सत्येंद्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री (कृषि ग्रामीण) श्री रणछोर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग प्रमुख श्री रमाशंकर तिवारी, जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ श्री विकास शुक्ला, प्रदेश महामंत्री बीड़ी मजदूर श्री राम सुशील चौरसिया और कंट्रक्शन मजदूर महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बाबूलाल साकेत उपस्थित रहे।
किसानों ने रखीं प्रमुख समस्याएं – सभा के दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा। उनका कहना था कि यूरिया खाद की भारी किल्लत के कारण धान की फसल चौपट होने की कगार पर है। आवारा पशुओं से फसलों को गंभीर नुकसान हो रहा है और सीमेंट फैक्ट्रियों (अल्ट्राटेक आदि) के प्रदूषण से आसपास के गांवों में गंभीर बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन प्रशासन उदासीन है।

कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस और ज्ञापन – सभी मुद्दों पर चर्चा उपरांत दोपहर 2 बजे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुलूस के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख हस्तियां और कार्यकर्ता रहे शामिल – ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश विश्वकर्मा, नरेंद्र प्रसाद मिश्रा, बाबूलाल मिश्र, अरुण सिंह, राम राज तिवारी, राजेश तिवारी, प्रभात वर्मा, राजेश सिंह, रामनिवास शर्मा, रमेश ओझा, अतुल चतुर्वेदी, रवि नंदन सिंह, शिवपाल सिंह, रामदीन साकेत, राहुल मिश्रा, संदीप शुक्ला, राज नारायण शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विशेष – कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ का कहना है कि यदि किसानों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। संपूर्ण जानकारी जिला महामंत्री सत्येंद्र शुक्ला द्वारा प्रदान की गई।