Rewa Loksabha Candidate List: रीवा में दो-दो जनार्दन मिश्रा, दोनों का चुनाव चिन्ह फूल, How Cool!

Rewa Loksabha Candidate List

रीवा लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट: देश के दो सबसे बड़े राजनीतिक दल NDA और INDIA, लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में सबसे ज्यादा सीटों में जीत दर्ज करने के लिए अपनी जान फूंके दे रहे हैं. हर तरफ चुनावी शोर है, कहीं मोदी, तो कहीं गांधी, कहीं यादव तो कहीं योगी मतलब जहां देखों वहां बड़े-बड़े नेता वोट मांगने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन लोकतंत्र के इस मेले में कई प्रत्याशी अकेले भी हैं.

कहने का मतलब है कि चुनाव जीतने की उम्मीद लगाए ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके जीतने की उम्मीद न के बराबर है फिर भी वे चुनावी मैदान में दिग्गजों के सामने खड़े होने का हौसला रखते हैं.

इस बार रीवा लोकसभा क्षेत्र से कुल 14 कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा भरा है. जिनमे कोई चारपाई, तो कोई एयर कंडीशनर, कोई झूला तो कोई बाल्टी और अलमारी से चुनाव लड़ रहा है. ये चुनाव चिन्ह अगर एक दूसरे से जोड़ दिए जाएं तो एक आदमी के खाने-पीने, सोने सबकी व्यवस्था हो जाए. खैर ये तो मजाक की बात थी.

अपन सीधा टॉपिक पर बात करते हैं और जानते हैं कि रीवा लोकसभा क्षेत्र (Rewa Losabha) से बीजेपी-कांग्रेस-बसपा के अलावा कौन-कौन, किन-किन चुनाव चिन्ह से इलेक्शन वॉर में उतरा है.

रीवा में दो जनार्दन, दोनों के चिन्ह फूल

रीवा लोकसभा में इस बार एक नाम के दो कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों का नाम है जनार्दन मिश्रा। एक जनार्दन मिश्रा को तो आप बखूबी जानते होंगे। जो रीवा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर दो बार के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट रह चुके हैं और तीसरी बार संसद जाने की उम्मीद लगाए हुए हैं.

अच्छा दूसरे जनार्दन मिश्रा के साथ बड़ा अच्छा संयोग भी हुआ है. दोनों के चुनाव चिन्ह फूल ही हैं. एक कमल के फूल से चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरे गोभी के बोले तो Cauliflower. सिरमौर तहसील से नाता रखने वाले जनार्दन मिश्रा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आइये अब बाकी उम्मीदवारों के बारे में भी जान लेते हैं.

चैत्र नवरात्री में कीजिये चित्रकूट के दर्शन यहां क्लिक करें

रीवा लोकसभा सीट पाने के लिए इस बार बहुजन समाज पार्टी से देवतालाब के लौर से नाता रखने वाले एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल मैदान में उतरे हैं. वैसे रीवा में हाथी के अंदर वो ताकत रह नहीं गई है.

नेहरू नगर के वार्ड 13 में रहने वाले इंजीनियर देवेंद्र सिंह सपाक्स पार्टी के झूला चुनाव चिन्ह से चुनावी मैदान में उतरे हैं. अब इस झूले में बैठकर देवेंद्र सिंह को आनंद मिल रहा या नहीं ये चुनाव बाद पता चलेगा।

त्योंथर की परसिया के रहने वाले राम गोपाल सिंह भी फल की टोकरी चुनाव चिन्ह के साथ PPID यानी पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक से सांसदी जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं. अब देखते हैं इन टोकरी में रखे फल कितने मीठे साबित होते हैं.

रीवा के नेहरू नगर के रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी के चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर से चुनाव लड़ रहे हैं यहां देखना होगा कि ये AC चुनाव चिन्ह की ठंडी हवा कितने मतदाताओं तक पहुंचती है. वैसे AC का तो पता नहीं लेकिन गर्मी में लू लग गई तो उसका आयुर्वेदिक इलाज मालूम होना चाहिए, यहां क्लिक करें

सेमरिया के विपिन सिंह पटेल राष्ट्रीय हिंद एकता दल के चुनाव चिन्ह ऑटो से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह सिरमौर के अरुण तिवारी अलमारी से, चोरहटा के अरुणेंद्र नारायण पांडेय सेब यानी Apple से तो मनगवां के दयाशंकर पांडेय हीरा बोले तो Diamond चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे हैं. खुटेहि के प्रसन्नजीत सिंह गन्ना-किसान से, नहरू नगर के इंजी राम कुमार सोनी चारपाई से और गुढ़ के रोशन लाल साकेत बाल्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.

क्या रीवा महापौर कांग्रेस से नाराज हैं? जानने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *