Site icon SHABD SANCHI

पंचायत सचिव ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बदले मांगी 15 सौ रुपये की रिश्वत

taking bribe

taking bribe

Rewa Lokayukta caught Panchayat Secretary red handed taking bribe: रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शहडोल जिले के ग्राम पंचायत गोहपारू के सचिव मंगल यादव को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

शिकायतकर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह, निवासी ग्राम टिटकी, थाना गोहपारू, ने लोकायुक्त एसपी सुनील कुमार पाटीदार को बताया कि वे अपनी दुकान में विद्युत कनेक्शन के लिए मीटर लगवाना चाहते थे। इसके लिए पंचायत सचिव ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 15 सौ रुपये की रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के दौरान पता चला कि आरोपी सचिव ने पहले ही 500 रुपये ले लिए थे और बाकी 1000 रुपये की मांग की थी। लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने गोहपारू पहुंचकर सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version