अनुपपूर। रीवा लोकायुक्त ने रिश्वत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनूपपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद के पंचायत सचिव बृजेश तिवारी को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया है। पंचायत सचिव के खिलाफ लोकायुक्त रीवा ने भष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई की है।
यह था मामला
शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार सोनी पिता भोला प्रसाद सोनी ग्राम पोस्ट भाद तहसील कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि ग्राम भाद में पुलिया के निर्माण की स्वीकृत राशि को बढ़ाने के लिए सचिव बृजेश तिवारी द्वारा 20000 रूपए की मांग की जा रही है इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर एसपी लोकायुक्त रीवा ने एक टीम का गठन किए और ग्राम पंचायत कार्यालय चुकान में पंचायत सचिव को बृजेश तिवारी 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रेप किए है।