Site icon SHABD SANCHI

रीवा लोकायुक्त ने सतना तहसील के बाबू का रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

सतना। एमपी के सतना जिला अंतर्गत रामपुर बघेलान तहसील के बाबू उपेन्द्र पांडे को रीवा लोकायुक्त ने 500 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथा पकड़ लिया है। रीवा लोकायुक्त ने रिश्वत की रकम के साथ पकड़े गए बाबू को रीवा कार्यालय लेकर पहुची और ट्रेपिंग की कार्रवाई पूरी की है।

पेशी पूरी करवाने ले रहा था रूपए

लोकायुक्त एसपी ने बताया कि एरा गांव निवासी राम कृष्ण प्रजापति 15.09.2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत आवेदनपत्र प्रस्तुत किया, जिसमे उसने बताया कि उसके भाई शिवाकान्त प्रजापति के विरुद्ध थाना रामपुर बघेलान में माह जुलाई में 170 बीएनएनएस के अंतर्गत कार्यवाही हुई थी। जिसकी पेशी में तहसील रामपुर बाघेलान के बाबू उपेन्द्र पांडे द्वारा हर पेशी पर उनके भाई से 500 रुपए की रिश्वत ली जाति है। पिछली तीन पेशी में 1500 रुपए लिए गए एवं पेशी खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

कार्यालय में ले रहा था रूपए

लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर सत्यापन कराया गया और कारवाई करने के लिए टीम गठित कर आरोपी बाबू उपेन्द्र पांडे को उस समय रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया गया जब वे अपने तहसील कार्यालय रामपुर बघेलान जिला सतना में 500 रुपए रिश्वत ले रहे थें। बाबू के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version