Patwari caught red handed taking bribe of five thousand rupees in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। आज एक बार फिर लोकायुक्त की विशेष टीम ने मनगवां क्षेत्र के हल्का देवरा फरेदा के पटवारी अक्षय लाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई दोपहर में मनिकवार स्थित आयुष केंद्र में सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।
शिकायतकर्ता विपिन सोधिया निवासी मनिकवार ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी अक्षय लाल ने उनकी हाल ही में खरीदी गई कृषि भूमि का नामांतरण करने के बदले कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच और सत्यापन के दौरान पटवारी ने कल ही पहली किस्त के रूप में 5000 रुपये ले लिए थे। आज प्लान्ड ट्रैप कार्रवाई में पटवारी ने शेष 5000 रुपये की दूसरी किस्त लेते ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें धर दबोचा। रासायनिक घोल से चिह्नित नोटों के साथ पटवारी को मौके पर ही गिरफ्त में ले लिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि यह रीवा में लोकायुक्त की मात्र दो दिनों में दूसरी बड़ी सफलता है। कल ही राजस्व विभाग के एक आरआई को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त की टीम ने कई अन्य शिकायतों पर भी नजर रखी हुई है और जल्द ही और कार्रवाइयां होने की संभावना है। लोकायुक्त के एक अधिकारी ने बताया कि आम नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित और गोपनीय कार्रवाई की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। इस घटना से एक बार फिर सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुली है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

