Rewa: एसडीएम के स्टेनो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Lokayukta officials with arrested SDM office steno in Rewa bribery case

Rewa News in Hindi: शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि पुश्तैनी जमीन के वारिसाना मामले में स्थगन आदेश अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए तिवारी ने 50,000 रुपये की मांग की थी, जिसमें 25,000 रुपये पहले दे चुके थे। सत्यापन उपरांत प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक एस.आर. मरावी की 12 सदस्यीय टीम ने चुरहट बीछी रोड पर दुकान के बाहर ट्रैप किया।

Rewa News: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लोकायुक्त संभाग रीवा ने एक बार फिर सफल ट्रैप कार्यवाही की है। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के सख्त निर्देशों पर उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी कर्मचारी को रिश्वत लेते धर दबोचा।

पुश्तैनी जमीन के वारिसाना मामले में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह पटेल (34 वर्ष), निवासी पड़खुरी, तहसील चुरहट, जिला सीधी ने 23 दिसंबर को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनके स्वर्गीय भाई सुरेंद्र पटेल की मौत के बाद भाभी ललिता पटेल ने पुश्तैनी जमीन अपने नाम करवा ली थी। जबकि स्वर्गीय भाई ने वसीयतनामा दो भाइयों और भतीजे के नाम किया था। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट में अपील की गई, जहां स्थगन आदेश जारी हुआ।

आरोपी रामहित तिवारी (57 वर्ष), एसडीएम चुरहट में पदस्थ स्टेनो, ने स्थगन आदेश को शिकायतकर्ता के पक्ष में बनाए रखने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। डर के मारे शिकायतकर्ता ने पहले ही 25 हजार रुपये दे दिए थे। शेष राशि के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

शिकायत की सत्यापन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने आरोपी की रिश्वत मांग की पुष्टि की। आज 26 दिसंबर को ट्रैप टीम ने चुरहट बीछी रोड पर सरयू प्रसाद प्रजापति की किराने की दुकान के बाहर आरोपी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

ट्रैपकर्ता निरीक्षक एस.आर. मरावी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार और स्वतंत्र गवाह शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *