Lok Sabha Election 2024 | जानें रीवा की जनता का क्या है मूड?

Rewa Lok Sabha Election 2024, Janardan Mishra VS Neelam Mishra, Rewa MP News

Rewa Lok Sabha Election 2024, Janardan Mishra VS Neelam Mishra, Rewa MP News: 26 अप्रैल वो तारीख होगी जब रीवा संसदीय क्षेत्र के 10 लाख 50 हजार मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। रीवा की जनता अपने नेता को चुनने के लिए उत्साहित है.

रीवा में भारतीय जनता पार्टी ने जनार्दन मिश्रा पर तीसरी बार भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने इस बार महिला प्रत्याशी नीलम मिश्रा को मौका दिया है.

राजनीतिक पार्टियों के बीच, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया, कुर्सी पाने की की रेस में दौड़ने वालों ने कमर कस ली है. लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में कौन सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होगा ये जनता फैसला करेगी।

रीवा की अवाम कैसे सांसद चाहती है, उसकी नए नेता से क्या उम्मीदें हैं? जनता क्या सोचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। ये जानने के लिए शब्द सांची की टीम ग्राउंड पर उतरी और हमने पाया जनता इस बार वोट जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर देगी।

Rewa Lok Sabha Election 2024, Janardan Mishra VS Neelam Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *