Knife attack outside Rewa Central School: रीवा में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 और क्रमांक-2 के छात्र गुटों का पुराना विवाद बुधवार दोपहर उस समय खूनी संघर्ष में बदल गया जब स्कूल परिसर के ठीक बाहर चाकूबाजी हो गई। किसी तीसरे छात्र को मारने आए चार हमलावरों ने बीच-बचाव करने वाले छात्र पर ही जानलेवा हमला बोल दिया। घायल छात्र की पहचान केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के कक्षा 10वीं के छात्र अरविंद प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के कक्षा 11वीं-12वीं के चार छात्र, जिनमें मुख्य आरोपी सहर्ष मिश्रा भी शामिल है, दो स्कूटी पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले अरविंद का कॉलर पकड़ा और अचानक चाकू निकालकर पेट व हाथ पर कई वार कर दिए। हमले के बाद सभी आरोपी स्कूटी से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अरविंद को साथी छात्रों ने तुरंत संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।
घटना के बाद दोनों केंद्रीय विद्यालयों के बाहर सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अभिभावक जमा हो गए तथा भारी आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं। लोगों का कहना है कि स्कूलों के बाहर गुटबाजी और चाकू जैसे हथियार ले जाना अब आम हो गया है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
