Rewa Itwari Express Cancelled News, Rewa Itwari Express Kab Tak Band Rahegi, Rewa Nagpur Train Cancelled News | विंध्य के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर रीवा से नागपुर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए है। अगर आप भी रीवा से नागपुर जाने या वहां से वापस लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम आएगी।
आपको बता दें की रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस दो महीनो के तक निरस्त रहेगी। इसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे ने जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें: MP Board 5th 8th Result 2025 जारी, इस Direct Link से करें CHECK
रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी – रीवा एक्सप्रेस निरस्त होने को लेकर कोई कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन इसकी तारीखों के बारे में बताया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है, इन तारीखों को स्टडी कर अपनी जर्नी प्लान करें।
रीवा इतवारी एक्सप्रेस 30 मई तक निरस्त
गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 01 अप्रैल से 30 मई 2025 तक निरस्त रहेगी।
इतवारी रीवा एक्सप्रेस 31 मई तक निरस्त
गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनाँक 02 अप्रैल से 31 मई 2025 तक निरस्त रहेगी ।