Rewa’s loving couple got married in the temple and reached the police station: रीवा। अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी युगल ने परिवार के कड़े विरोध के बावजूद हिम्मत दिखाई और सतना के एक मंदिर में विधि-विधान से सात फेरे ले लिए। लेकिन खुशी के ये पल ज्यादा देर नहीं टिके। शादी के कुछ ही घंटों बाद रविवार देर रात दोनों डर के साये में रीवा सिटी कोतवाली पहुंच गए और अपनी तथा एक-दूसरे की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।
युवक संदीप जायसवाल (23), निवासी रानी तालाब क्षेत्र, रीवा और युवती पायल साहू (21), मूल निवासी व्यवहारी (जिला शहडोल), जो वर्तमान में रीवा में ही रह रही थीं, पिछले 3-4 साल से एक-दूसरे से गहरे प्रेम में थे। दोनों अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई थी।
संदीप ने पुलिस को बताया, “हम एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं। जब हमने घर में शादी की बात की तो लड़की पक्ष ने साफ इनकार कर दिया। जाति-समुदाय का हवाला देकर विरोध किया गया। इसके बाद हमने भागने का फैसला किया और सतना जिले के एक मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज से सादगीपूर्ण तरीके से शादी कर ली।”
गुमशुदगी की रिपोर्ट से बढ़ा डर
युवती के परिजनों को जब पता चला कि उनकी बेटी घर से गायब है तो उन्होंने तुरंत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी रिपोर्ट की भनक लगते ही नवविवाहित जोड़ा डर गया कि परिजन कुछ अनहोनी न कर बैठें। दोनों ने बिना समय गंवाए रीवा सिटी कोतवाली पहुंचकर अपना पक्ष रखा।
थाने में दोनों ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम दोनों बालिग हैं। हमने अपनी पूरी इच्छा, होशो-हवास और बिना किसी दबाव-प्रलोभन के आपसी सहमति से विवाह किया है। हमारा विवाह कानूनी रूप से पूरी तरह वैध है। लेकिन लड़की के परिजन बहुत गुस्से में हैं और हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है। हम अपनी और एक-दूसरे की सुरक्षा चाहते हैं।”
पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए। युवती का मेडिकल कराया गया तथा दोनों की उम्र और सहमति की पुष्टि की गई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दोनों को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

