रीवा। मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को बजट प्रस्तुत किए है। 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रूपए का बजट एमपी के लिए सरकार ने रखा है। सरकार ने इस बार बजट में किसी भी तरह के टैक्स में बढ़ोत्तरी नही किया है। रीवा के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। जिससे यहां के विकास और सुविधाओं का विस्तार किया जा सकेगा।
100 बिस्तरों के वार्ड
मोहन यादव की सरकार ने चालू वर्ष के लिए जो बजट तैयार किया है, उसमें रीवा के जिला अस्पताल में 100 बिस्तरों के वार्ड का जिक्र किया गया है। संजय गांधी अस्पताल के बाद कुशाभाउ ठाकरे जिला अस्पताल रीवा में सबसे ज्यादा मरीज ईलाज के लिए पहुच रहे है। रीवा एयरपोर्ट को प्रदेश का 6वां वाणिज्यिक विमानतल बनाया गया है। बजट में आईटी पार्क एवं सिचांई सुविधाओं का विस्तार किए जाने समेत कई ऐसे प्रावधानों को रखा गया है। विधानसभा में बजट को अभी और विस्तारित रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है।