Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: रीवा में अवैध धान-कोदो भंडारण का बड़ा भंडाफोड़, देर रात तक चली छापेमारी में 2200 बोरे जब्त

Big bust of illegal paddy-kodo storage in Rewa

Big bust of illegal paddy-kodo storage in Rewa

Big bust of illegal paddy-kodo storage in Rewa: रीवा जिले की सिरमौर तहसील के ग्राम पंचायत मझगवां में प्रशासन ने अवैध रूप से धान और कोदो के भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार शाम से देर रात तक चली इस छापेमारी में करीब 2200 बोरे धान एवं कोदो जब्त किए गए। ये बोरे न केवल दुकान में बल्कि दुकान संचालक के निजी मकान में भी छिपाकर रखे गए थे।

नायब तहसीलदार बिंदु तिवारी ने बताया कि मझगवां मंडी स्टैंड के पास महेंद्र गुप्ता की निजी दुकान में अवैध धान भंडारण की शिकायत मिली थी। सूचना पर जेएसओ विनीत मिश्रा ने शुरुआती जांच की और तीन दुकानों से लगभग 500 बोरे धान जब्त किए।

इसके बाद एसडीएम दृष्टि जैसवाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची, जहां अवैध भंडारण का बड़ा खुलासा हुआ।टीम के पहुंचने पर दुकान संचालक महेंद्र गुप्ता और उनके परिजनों ने मकान का गेट खोलने में आनाकानी की। गेट खुलवाने के बाद मकान के दो बड़े कमरों में कोदो से भरे 300 से अधिक बोरे मिले, जबकि आंगन और टिन शेड वाले हिस्सों में धान के बोरे भरे पड़े थे।

कुल 2200 बोरे जब्त किए गए, जिनमें 337 बोरे कोदो और शेष धान के थे।यह कार्रवाई शाम करीब 6 बजे शुरू होकर देर रात 1:30 बजे तक चली। इसमें जेएसओ विनीत मिश्रा एवं उनका स्टाफ, समिति प्रबंधक उपाध्याय और डीएसओ शामिल रहे। परिवहन में दिक्कत होने पर अतिरिक्त मदद ली गई।

दुकान संचालक महेंद्र गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version