रीवा हाट: सांस्कृतिक धरोहर का भव्य मेला, 6 से 8 अक्टूबर तक कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में धूम मचेगी

Rewa Haat

Rewa Haat to be organised at Krishna Raj Kapoor Auditorium from October 6 to 8: रीवा शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने के लिए तीन दिवसीय ‘रीवा हाट’ का आयोजन 6 अक्टूबर से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में करने जा रहा है, जो स्थानीय कला, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजनों और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का अनूठा संगम होगा। इस उत्सव में शहरवासी अपनी परंपराओं को नई पीढ़ी के साथ साझा करेंगे, जिसमें लोक नृत्य, संगीत कार्यक्रम, हाट बाजार और कारीगरों के स्टॉल शामिल होंगे, जो रीवा की राजसी ठाठ-बाट को दर्शाएंगे।

इसे भी पढ़ें : रीवा के मनगवां के प्राचीन माता मंदिर पर हमला, मूर्तियां तोड़कर फेंकी, जिले में पांचवीं घटना से आक्रोश चरम पर

आयोजन का शुभारंभ 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा पुष्पराज सिंह और महारानी रागिनी सिंह उपस्थित रहेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथियों में विधायक एवं युवराज दिव्यराज सिंह तथा युवरानी वसुंधरा राजलक्ष्मी शिरकत करेंगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले का समापन 8 अक्टूबर को शाम को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मुख्य अतिथि के रूप में होगा, जो क्षेत्रीय विकास और सांस्कृतिक संरक्षण पर विशेष संबोधन देंगे।

आयोजन की प्रमुख संयोजिकाओं में श्रीमती पल्लवी खन्ना, श्रीमती चेतना मिश्रा, श्रीमती मीता सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव और श्रीमती ईशा पूरी का अहम योगदान है, जिन्होंने महीनों की मेहनत से इस कार्यक्रम को आकार दिया। श्रीमती पल्लवी खन्ना ने बताया, “रीवा हाट का मकसद हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए स्थानीय कलाकारों और कारीगरों को मंच प्रदान करना है। यह न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देकर रीवा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस उत्सव में शामिल होकर अपनी जड़ों से जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *