Site icon SHABD SANCHI

Rewa Newa: चने की भाजी खाने से पति की मौत, पत्नी-बेटी भर्ती

Fresh gram greens shown as a representative image in a suspected food poisoning case in Rewa

Death due to eating gram vegetable in Rewa: रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत चने की भाजी खाने से हुए फूड पॉइजनिंग से एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकरी के मुताबिक खेत से तोड़ी गई चने की भाजी खाने के बाद शंकर कोल की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी श्याम कली कोल और बेटी साधना गंभीर रूप से बीमार हो गईं। दोनों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चला, जहां वे अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक श्याम कली ने खेत से ताजी चने की भाजी तोड़ी थी। रात में भाजी पकाकर परिवार के तीन सदस्यों ने इसे खाया। रात करीब 10 बजे तीनों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई। परिजन उन्हें पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार को शंकर कोल की मौत हो गई। आशंका है कि चने की फसल पर छिड़के गए अत्यधिक कीटनाशक का असर भाजी में रह गया था, जिससे यह जहरीली हो गई।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version