Site icon SHABD SANCHI

रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल

रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर, युवक गंभीर घायल

रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर, युवक गंभीर घायल

Two bikes collided head-on on the Rewa-Govindgarh road: रीवा जिले के रीवा-गोविंदगढ़ मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा मामूली रूप से चोटिल हुआ। घायल युवक की पहचान राजेश रावत, निवासी अमिलकी रीवा के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से गोविंदगढ़ से रीवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान डिहिया सेवा सहकारी समिति के ठीक सामने विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी। दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। राजेश रावत के सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं तथा मौके पर ही वे बेहोश हो गए। हादसे के बाद मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल राजेश रावत को तुरंत संजय गांधी चिकित्सालय रीवा पहुंचाया, जहां उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। दूसरे बाइक सवार को हल्की चोटें आईं, उनका प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापरवाही से वाहन चलाने तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version