Major accident averted on Rewa-Govindgarh rail track: रीवा-गोविंदगढ़ रेल रूट पर ओवरब्रिज के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली कंपनी के ठेकेदार ने विद्युत पोल लगाने के लिए रेलवे की सीमा में जेसीबी से गड्ढा खोद दिया। खुदाई के दौरान रेलवे की अंडरगाउंड सिग्नलिंग केबल कट गई, जिससे पूरे ट्रैक के सिग्नल एकदम बंद हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय कोई मालगाड़ी उस ट्रैक पर नहीं थी, वरना बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

खुदाई से सिग्नल केबल क्षतिग्रस्त
यह नया ट्रैक ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत बना है और वर्तमान में रीवा से बगवार तक सीमेंट लोड करने के लिए मालगाड़ियाँ नियमित चल रही हैं। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुँची। जाँच में पाया गया कि ठेकेदार ने बिना अनुमति और बिना रेलवे अधिकारियों को सूचित किए रेलवे की जमीन में गहरी खुदाई कर दी थी, जिससे सिग्नल केबल क्षतिग्रस्त हो गई।
बिजली विभाग को चेतावनी दी
आरपीएफ थाना प्रभारी सुंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लापरवाह ठेकेदार की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, “जाँच पूरी होने के बाद ठेकेदार और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”रेलवे अधिकारियों ने बिजली विभाग को भी चेतावनी दी है कि रेलवे सीमा में कोई भी कार्य बिना लिखित अनुमति और रेलवे प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही किया जाए। फिलहाल खराब केबल को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
