Rewa got first prize in MSME at national level: रीवा जिला विभिन्न क्षेत्रों में लगातार नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। अब उद्योग के क्षेत्र नई उपलब्धि हासिल की है। जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा अन्य लघु उद्यमों जिसका संचालन उद्योग विभाग के तहत संचालित होता है। इन सफल इकाईयों से निरंतर विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर तो इनका विपणन होता ही है, साथ ही प्रदेश और देश के प्रमुख व्यापार मेलों में भी इन वस्तुओं की बिक्री की जा रही है।
पिछले दिनों दिल्ली में प्रगति मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले [international trade fairs] का आयोजन किया गया था। जहां रीवा जिले के भी विभिन्न उद्यमों के उत्पाद रखे गए थे। इस व्यापार मेले में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (MSME) इकाई के उत्पाद प्रदर्शन में मध्यप्रदेश में रीवा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ। जिसकी ट्रॉफी जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी ने कलेक्टर प्रतिभा पाल को कलेक्टर कार्यालय में भेंट की। पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्रॉफी प्राप्त करने पर कलेक्टर ने रीवा जिले के उद्यमियों एवं उद्योग विभाग को इस सफलता के लिए बधाई दी है।