रीवा को मिली एक और सौगात

Super Speciality Hospital

Rewa Super Speciality Hospital: रीवा का सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने अब तक कीर्तिमान रचा है. फिर चाहे बड़े गंभीर मरीजों गंभीर ऑपरेशन को सफल बनाने की हो या फिर गरीबों के इलाज की बात हो रीवा का सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने हमेशा ही अव्वल रहा है. यही कारण है कि रीवा के इस हॉस्पिटल की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. यही कारण है कि इस हॉस्पिटल को NABH यानि नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट मिला है.

प्रदेश की मोहन सरकार ने अब तक रीवा के लिए कई सारी उपलब्धियां लाई है, फिर चाहे करहिया मंडी को आदर्श मंडी बनाने की बात हो या फिर मोहन सरकार की तरफ से रीवा के विकास के लिए 326 करोड़ से ज्यादा की राशि देने की बात हो. वैसे प्रदेश की भाजपा सरकर बनते ही जो सबसे बड़ी सौगात शहर को मिली को वो उप मुख्यमंत्री के रूप में मिली। और वो रीवा के विकास के लिए निरंतर कार्य भी कर रहे हैं. कुल मिलाकर रीवा वालों की पांचों ऊँगली घी में है और सिर कड़ाई में ऐसा हम ही नहीं प्रदेश के मुखिया मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी रीवा आए एक दौरे में कह चुके हैं.

सुपर स्पेसिलिटी के विस्तार के लिए मिले 164 करोड़ रूपए

मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि रीवा सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए 164 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है. जिसकी जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी ने दी.

बता दें कि हाल ही में रीवा सहित पुरे विंध्य को एक बड़ी सौगात मिली है. जिसके बाद अब हृदय रोगियों को रीवा में बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगी। बताते चलें कि रीवा के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के कैथ लैब में 1 करोड़ की कीमत वाली नई आईव्हीयूएस मशीन लगाई गई है जिसका लोकार्पण 25 जनवरी को राजेंद्र शुक्ल ने किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *