Rewa girl died under suspicious circumstances: मनगवां जिले के मलकपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी की आग से जलने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में SGMH रीवा में मौत हो गई। किशोरी करीब एक वर्ष पूर्व अपने पुरुष दोस्त के साथ उसके घर मलकपुर चली गई थी और वहां रह रही थी। घटना के संबध में मृतिका के पिता राजेश कोल निवासी ग्राम बहरवा थाना कमर्जी जिला सीधी ने बताया कि वह महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि, एक वर्ष पूर्व उनकी बेटी अपने दोस्त के साथ उसके घर मलकपुर मऊगंज चली गई थी, तब से वह वहीं रह रही थी। राजेश ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी आग से जल गई है जिसके बाद वह रीवा आए, जहां बीती रात उपचार के दौरान उनकी बेटी का निधन हो गया। राजेश ने बताया कि यह घटना कैसे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।