Rewa Gehu Uparjan 2025 | मध्य प्रदेश समेत रीवा के लाखो किसानो के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें की रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 31 मार्च तक किया जाना है।
रीवा जिले में निर्धारित 57 केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति स्तर पर नि:शुल्क किसानों के गेंहू उपार्जन केन्द्र निर्धारण किया गया है एवं क्षेत्र में संचालित एमपी आनलाइन/कियोस्क/लोक सेवा केन्द्र/ सुविधा केन्द्र के माध्यम से किसानों के पंजीयन निर्धारित शुल्क अनुसार किये जा रहे है।
यह भी पढ़ें: रीवा में नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल में उठाया आत्मघाती कदम
गेहूं एमएसपी 2025 | Gehu MSP Madhya Pradesh 2025
गेंहू उपार्जन हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य प्रति Ïक्वटल रूपये 2425 एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित बोनस राशि रूपये 175 रूपये प्रति Ïक्वटल के मान से किसानों को आनलाइन विक्रय फसल का भुगतान किया जायेगा।
रीवा जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कृषकों से अपेक्षा की है कि सुविधा अनुसार पंजीयन अवधि समाप्त होने के पूर्व नजदीकी समिति के पंजीयन केन्द्र/एमपी आनलाइन/कियोस्क/लोक सेवा केन्द्र/सुविधा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन करा ले।