Fog causes horrific accident in Rewa: रीवा जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क हादसे को जन्म दिया। गढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ बाईपास पर बीती रात करीब 2 बजे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ट्रेलर चालक दिनेश रावत केबिन में फंस गए और करीब 5 घंटे तक दर्द से तड़पते रहे।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में उस समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता न के बराबर थी। पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग व सीट में बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन केबिन के बुरी तरह दब जाने से चालक को निकालना मुश्किल हो रहा था।
5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस ने MPRDC (मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) की टीम को सूचित किया। कटर मशीन मंगवाकर सुबह करीब 7 बजे केबिन को काटा गया और चालक दिनेश रावत को बाहर निकाला जा सका। घायल चालक को तुरंत एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जांच और सतर्कता की अपील
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि खड़ा ट्रक सड़क किनारे सुरक्षित तरीके से था या नहीं और क्या सुरक्षा संकेतक लगे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है। सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले हादसों को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से कम स्पीड में गाड़ी चलाने, फॉग लाइट का उपयोग करने और सतर्क रहने की अपील की है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

