Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: गिट्टी से लदा डंपर पलटने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Police custody scene after a dumper accident involving a motorcycle in Rewa district

Two youths riding a bike tragically died after a dumper loaded with ballast overturned: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बरही गांव के पास हुआ, जहां गिट्टी से लदा डंपर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इसी दौरान पास से गुजर रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक डंपर और गिट्टी की चपेट में आ गए।

मृतकों की पहचान भगवान दीन पासी और सचिन पासी के रूप में हुई है। घायल युवक रूपेश पासी को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।मृतक भगवान दीन पासी के छोटे भाई रविंद्र पासी ने बताया कि उनका बड़ा भाई भगवान दीन पासी, भतीजा सचिन पासी और बहन का लड़का रूपेश पासी बरही में बगिया गए थे। लौटते समय रात करीब 12 बजे डंपर पलट गया और तीनों उसके नीचे दब गए। भगवान दीन और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

रविंद्र पासी ने आगे बताया कि सभी खुज गांव के निवासी हैं, जबकि रूपेश पासी चौखंडी गांव का है लेकिन यहीं रहता था। हादसे के समय डंपर चालक ने पीछे से टक्कर मारकर डंपर पलटा दिया।घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कर्चुलियान पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ओवरलोड वाहनों और रात के समय लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version