Rewa district police returned mobile phones to 190 people: रीवा पुलिस ने जिले के 190 लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। दरअसल इन लोगों के मोबाइल खो गए थे या चोरी हो गए थे, जिन्हे तलाश कर पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया है। बताया गया कि मोबाइल गुमने सहित साइबर अपराधों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद संभागीय साइबर सेल ने हर थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था।
पुलिस द्वारा ऑपरेशन रिंगटोन चलाया गया। जिसके तहत लगातार साइबर अपराधों में प्रयोग आने वाले मोबाइल और गुमने वाले मोबाइल फोनों को थाने और साइबर एक्सपर्ट द्वारा ट्रेस किया जाने लगा। जिसके चलते शहर के विश्वविद्यालय, बिछिया, अमहिया, कोतवाली और चोरहटा थाना सहित ग्रामीण क्षेत्रों के थाना क्षेत्रों में गुमे हुए मोबाइल को ट्रेस कर उन्हें बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कर्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल और आरती सिंह व साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने मोबाइल मालिकों को वापस लौटा दिया।