Rewa District Panchayat CEO inspected the District Panchayat Sirmour : रीवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) मेहताब सिंह गुर्जर ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर को दोपहर 1:40 बजे जनपद पंचायत सिरमौर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस आकस्मिक निरीक्षण में कार्यालय की व्यवस्थाओं और अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान, कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इस घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, CEO गुर्जर ने अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र (Show Cause Notice) जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इतना ही नहीं, निरीक्षण में कार्यालय कक्ष और परिसर में गंदगी पाई गई, जो स्वच्छता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। साथ ही, महत्वपूर्ण फाईलें (नस्तियां) धूल खाती हुई और अव्यवस्थित मिलीं। इन गंभीर अव्यवस्थाओं के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रीवा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सिरमौर को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
मेहताब सिंह गुर्जर ने मौके पर ही सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय और परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने फाईलों/नस्तियों को व्यवस्थित ढंग से रखने पर जोर दिया और निर्देश दिए कि कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर तथा समय-सीमा में किया जाए।
CEO के इस औचक निरीक्षण से जनपद पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, और प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्य के प्रति लापरवाही और अव्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
