Site icon SHABD SANCHI

रीवा एयरपोर्ट से सिर्फ Rewa-Indore Flight नहीं बल्कि बुक कर सकेंगे 12 देशों की फ्लाइट बुकिंग!

Rewa Delhi Flight Ticket Booking/ Rewa Indore Flight Ticket Booking: मध्य प्रदेश के रीवा जिले का सपना साकार हो गया है। रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport )से अब सिर्फ इंदौर ही नहीं (Indore To Rewa Flight), बल्कि दुनिया के 12 देशों से सीधी कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। (Rewa Airport Flights Start) 22 दिसंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है, और यात्री अब रीवा से अबूधाबी, शारजाह, मैनचेस्टर, सिंगापुर, , बैंकॉक जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें बुक कर सकते हैं। (Rewa Airport International Ticket Booking) एयरपोर्ट पर इंडिगो का सेंट्रल यार्ड और टिकट बुकिंग ऑफिस शुरू हो गया है।

रीवा एयरपोर्ट की इंटरनेशनल कनेक्टिविटी: 12 देशों से सीधी उड़ानें

Rewa Airport International connectivity: रीवा से इंदौर हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब इंटरनेशनल कनेक्टिविटी देर रात हो गई है। (Rewa Airport International Connectivity Launch) इंडिगो एयरलाइंस ने रीवा से 12 देशों की सैर कराएगा। टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। इन देशों में अबूधाबी, शारजाह, सिंगापुर, हांगकांग, बैंकॉक, कुवैत, बहरीन, मस्कट, दोहा, मैनचेस्टर, एम्सटर्डम शामिल हैं। (Rewa Indigo International Destinations) यात्री रीवा से इन शहरों के लिए सीधी या कनेक्टिंग फ्लाइट्स ले सकेंगे। एयरपोर्ट पर इंडिगो का सेंट्रल यार्ड शुरू हो गया है, जहां टिकट बुकिंग भी हो रही है।

रीवा से विभिन्न इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस तक का किराया:

Rewa Airport International Flight Ticket Prices

ये किराए इंडिगो की वेबसाइट और एयरपोर्ट काउंटर पर उपलब्ध हैं। (Rewa International Flight Fares List) रीवा से दिल्ली की फ्लाइट भी फुल चल रही है, जहां यात्री दिल्ली पहुंचकर दुनिया के किसी भी कोने जा सकते हैं। (Rewa Delhi Flight Full Booking)

इंडिगो का सेंट्रल यार्ड और टिकट बुकिंग शुरू

एयरपोर्ट पर इंडिगो का सेंट्रल यार्ड शुरू हो गया है, जहां टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। (Indigo Central Yard Rewa Start) यात्री अब घर बैठे या एयरपोर्ट जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। रीवा-दिल्ली फ्लाइट की डिमांड इतनी बढ़ी कि अब फुल चल रही है। दिल्ली पहुंचकर यात्री दुनिया के किसी भी देश जा सकते हैं। (Rewa Delhi Flight Ticket Availability) इंडिगो के 22 से आने और जाने वाली फ्लाइट्स फुल चल रही हैं, जिससे रीवा में हवाई यात्रा का नया दौर शुरू हो गया है।

Exit mobile version