Rewa News: साईं मंदिर के पास बेखौफ गुंडागर्दी, बदमाशों ने महिलाओं-बच्ची सहित पूरे परिवार को पीटा

रीवा: साईं मंदिर के पास परिवार पर हमला, महिलाओं-बच्ची से मारपीट

Unafraid hooliganism near Sai temple in Rewa: वैवाहिक आयोजन के लिए गढ़वाड़ा से रीवा आए एक परिवार के साथ बीती रात गुंडागर्दी का शर्मनाक वाकया हुआ। शिल्पी प्लाजा से शादी का सामान खरीदकर ऑटो से लौट रहे परिवार की ऑटो की साईं मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो से हल्की-सी टक्कर हो गई। बस इसी बात पर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पहले ऑटो चालक से अभद्रता की और फिर फोन करके अपने 8-10 साथियों को बुला लिया।

इसके बाद सभी गुंडों ने मिलकर परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ-साथ महिलाओं और एक मासूम बच्ची पर भी लात-घूंसे और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट इतनी बेरहम थी कि बच्ची और महिलाएं जोर-जोर से चीखती रहीं, लेकिन आसपास के लोग डर के मारे कुछ कर नहीं पाए। काफी देर तक सड़क पर हंगामा और चीख-पुकार का माहौल रहा।

आखिरकार पीड़ित परिवार किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला और सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, आपराधिक धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कॉर्पियो का नंबर, आरोपियों की पहचान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। लोग रीवा में बढ़ती गुंडागर्दी पर सवाल उठा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

अधिक जानकारी के लिए आज ही शब्द साँची पेज को फॉलो करे और अपडेटेड रहे।

Page: @shabdsanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *