Site icon SHABD SANCHI

रीवा कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, ये नेता छोड़ रहा पार्टी!

Rewa Lok Sabha News:

Rewa Lok Sabha News:

Rewa News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कई कांग्रेसी नेताओं का भारतीय जनता में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि रीवा कांग्रेस से वरिष्ठ नेता त्रियुगी नारायण शुक्ल (Triyugi Narayan Shukla)समेत कई नेता आज शाम तक कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं।

Rewa Lok Sabha News: लोकसाभा चुनाव से पहले शुरू हुई भगदड़ कांग्रेस के लिए आए दिन मुश्किलें पैदा कर रही है. पिछले दो महीने से कोई ऐसा दिन नहीं गया जिस दिन कांग्रेस छोड़कर कोई नेता बीजेपी में शामिल न हुआ हो, लगातार कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने से पार्टी संगठन पस्त है. अब खबर आ रही है कि रीवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और सेमरिया क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे त्रियुगी नारायण शुक्ल (भगत) एवं वरिष्ठ नेता प्रदीप सहगौरा, दिवाकर दुवेदी सहित कई नेता आज कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं.

Triyugi Narayan Shukla resigns Congress: बताते चलें कि त्रियुगी नारायण शुक्ल (Triyugi Narayan Shukla) जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं, 2018 के विधानसभा चुनाव में सेमरिया से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार थे. त्रियुगी नारायण शुक्ल काफी समय से नाराज चल रहे थे. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सेमरिया सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट के प्रवाल दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट न देकर अभय मिश्रा पर पार्टी ने भरोसा जताया था. तब त्रियुगी खासा नाराज हुए थे. साथ ही कई लोगों ने खुलकर विरोध किया था. डैमेज कंट्रोल करने के लिए के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगे आई. संगठन प्रभारी एवं राजीव सिंह ने 23 अक्टूबर को नियुक्ति आदेश जारी किया था. जिसमें त्रियुगी नारायण को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया था.

Rewa Congress Candidate Neelam Abhay Mishra news: दरअसल कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. नीलम सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की पत्नी है. अभय मिश्रा और उनकी पत्नी नीलम मिश्रा दोनों बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हुए पार्टी ने विधानसभा का टिकट भी दे दिया और अब उनकी पत्नी नीलम मिश्रा को इस बात से त्रियुगी नारायण और कुछ स्थानीय नेता कई दिनों से नाराज चल रहे थे. अब खबर आ रही हैं कि त्रियुगी अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ रहे हैं. बीजेपी में शामिल होंगे या किसी और पार्टी में फिलहाल ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है.

Exit mobile version