रीवा कलेक्टर का निर्देश, स्कूलों ने ज्यादा फीस वसूली, तो लगेगा 2 लाख का जुर्माना

Rewa News In Hindi: 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश में स्कूल चलो अभियान के साथ ही नया शिक्षण सत्र प्रारंभ हो जाएगा, इसी बीच रीवा में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में संचालित निजी विद्यालयों की मनमानी फीस वसूली पर रोक के लिए मंगलवार शाम को अधिकारियों की एक बैठक ली और संबंधित धिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निजी विद्यालयों द्वारा शासन के निर्धारित मानदंडों से अधिक फीस वसूलने पर तत्काल स्कूल पर 2 लाख रुपये जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं स्कूलों का निरीक्षण कर अधिकारी फीस और प्रवेश के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यदि फीस बढ़ाने को लेकर कोई स्कूल संचालक शासन के निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उस पर 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन की टीम कड़ी निगरानी रखेगी और शिकायत मिलने पर कार्यवाई करेगी।

बता दें कि अक्सर अभिभावकों द्वारा फीस बढ़ाने को लेकर शिकायत की जाती है, इसीलिए अभिभावकों और बच्चों के लिए यह निर्णय बहुत सुविधा जनक होगा, इसके साथ ही जिले की शिक्षा व्यवस्था भी इससे सुधरेगी, बता दें कलेक्टर द्वारा बच्चों को किताबें और स्कूल ड्रेस रियायती दरों में उपलब्ध करवाने के लिए मानस भवन में 2 दिवसीय पुस्तक मेला भी आयोजित करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *