रीवा। मनमानी फीस वृद्धि पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पॉल सख्त है। कलेक्टर रीवा ने चोरहटा में संचालित बिल्लाबांग स्कूल के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है। जानकारी के तहत स्कूल ने सत्र 2025-26 के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत की सीमा से अधिक 11 से 12.6 प्रतिशत तक फीस बढ़ाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर जांच करने के लिए 4 सदस्यी दल का गठन किया गया था।
पाया गया था नियमों का उल्लघन
बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन ने नई फीस संरचना पोर्टल पर अपलोड की, लेकिन मध्य प्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम 2017 के तहत आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। यह वृद्धि जिला स्तरीय कमेटी से भी अनुमोदित नहीं थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा। स्कूल ने 24 अप्रैल को अपना जवाब प्रस्तुत किया। जिला समिति की जांच में फीस वृद्धि स्कूल शिक्षा विभाग के 2 दिसंबर 2020 के नियमों का उल्लंघन पाई गई, जिसके बाद स्कूल पर जुर्माना लगाया गया।