रीवा कलेक्टर का एक्शन, 15 अधिकारियों को नोटिस जारी, रोकी जाएगी वेतनवृद्धि

रीवा। रीवा के ऐसे 15 अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर एक्शन में आ गई है, जिन्होने कार्य में गंभीर लापरवाही किए है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने तथा विभागीय रैंकिंग में सुधार के प्रयास न करने पर 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने तथा एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इन अधिकारियों को नोटिस

कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी रायपुर कर्चुलियान सुशील पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिरमौर सुधांशु शर्मा तथा एलडीएम जगमोहन को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर कार्यपालन यंत्री एमपीईबी रीवा भूपेश विक्रम सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश ताण्डेकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी त्योंथर ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कमलेश्वर सिंह तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नितिन पटेल को भी कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी हुजूर मनीष मिश्रा, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर कर्चुलियान अतुल तिवारी, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग योगेन्द्र राज, अनुविभागीय अधिकारी वन हृदयलाल सिंह तथा डीई सिटी एमपीईबी नारेन्द्र मिश्रा को भी कारण बताओ नोटिस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *