Site icon SHABD SANCHI

रीवा कलेक्टर ने 40 अधिकारियों की रोकी वेतन, जिले के प्रशासनिक गलियारे में खलबली

रीवा। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 40 अधिकारियों को एक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दिया है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में 100 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण न करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम तहसीलदारों पर एक्शन

जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट, एसडीएम मनगवां संजय जैन, एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी तथा एसडीएम सिरमौर पीके पाण्डेय को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर अनुपम पाण्डेय, तहसीलदार गुढ़ अरूण यादव, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, तहसीलदार हुजूर ग्रामीण विन्ध्या मिश्रा, तहसीलदार सेमरिया अर्जुन बेलवंशी, तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान विनयमूर्ति शर्मा, तहसीलदार मनगवां आंचल अग्रहरी, तहसीलदार जवा जीतेन्द्र तिवारी तथा तहसीलदार त्योंथर राजेन्द्र शुक्ला को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चन्द्र द्विवेदी सिरमौर, प्रवीण बसोड़ त्योंथर, सुलभ सिंह कुसाम जवा, संजय सिंह रायपुर कर्चुलियान, श्रीमती पूनम दुबे रीवा तथा श्रीमती प्राची चौबे गंगेव को भी नोटिस दिया है।

इन अधिकारियों की भी रोकी गई वेतन

कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नितिन पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर को भी नोटिस दिया है। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, श्रम अधिकारी प्रिया अग्रवाल, प्राचार्य ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय श्रीमती अर्पिता अवस्थी, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग श्रीमती सुमन द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग बृजेश शुक्ला, जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कमलेश्वर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा तथा अग्रणी बैंक प्रबंध जगमोहन को भी नोटिस दिया है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि यूपी बागरी, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती शारदा मिश्रा, उप संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, उप संचालक खनिज दीपमाला तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जेपी तिवारी को भी नोटिस दिया है।

Exit mobile version