ज्योती स्कूल में बच्चे के साथ अमानवीयता मामले में रीवा कलेक्टर-एसपी दिल्ली तलब, जानिए पूरा मामला

Rewa Collector-SP

Rewa Collector-SP Delhi summoned in case of inhumanity with child in Jyoti School: रीवा के ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए रीवा कलेक्टर व एसपी से मांगी गई रिपोर्ट ना मिलने पर उनके विरुद्ध समन जारी कर दिल्ली तलब किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी समन में स्पष्ट रूप से कलेक्टर-एसपी को कारवाई के लिए निर्देशित किया गया था। बतादें की ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में ठंड के मौसम में केजी के छात्र द्वारा नितक्रिया करने पर उससे ना सिर्फ साफ सफाई कराई गई बल्कि बच्चे से कपड़े तक धुलवाए गए और उसे भीषण ठंड में गीले कपड़ों में बिठाकर रखा गया।

स्कूल प्रबंधन किए गए इस अमानवीय व्यवहार पर भाजपा नेता गौरव तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे आयोग ने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर व एसपी को दो बार नोटिस जारी कर कारवाई के संबंध में जवाब तलब किया। लेकिन नोटिस के बाद भी 17 फरवरी तक जवाब ना देने के बाद आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध संबंध जारी कर आदेश दिया है कि 28 फरवरी को नई दिल्ली में आयोग के समक्ष प्रस्तुत हो कर स्पष्टीकरण दें। माना जा रहा है कि यदि दोनों अधिकारियों द्वारा दिए गए जवाब से आयोग असंतुष्ट रहा तो ऐसे मामले में आयोग स्वतः सभी कारवाई एवं स्कूल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज करा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *