Rewa Collector Pratibha Pal News: रीवा कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने गूगल मीट के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में लंबित नवम्बर माह की शिकायतों का दो दिन में अनिवार्य रूप से निराकरण करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिया की राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी सभी शिकायतों का निराकरण करके 19 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही 20 और 21 दिसम्बर को 50 दिन से अधिक की शिकायतों का निराकरण कराएं।
उन्होंने अधिकारीयों से कहा कि शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने का प्रयास करें। माँग आधारित शिकायतों के प्रतिवेदन 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे तक जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। विभागों की ग्रेडिंग में सुधार न होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिरमौर की एक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने के निर्देश दिए।
रीवा कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम अपने अनुभाग की राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी त्योंथर, जवा तथा गंगेव प्राथमिकता से शिकायतें निराकृत करें। सभी बीएमओ एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ 70 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनानें में तेजी लाएं।
Amit Shah on Ambedkar: अंबेडकर बयान पर अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘अंबेडकर विरोधी कांग्रेस ने बाबा साहब को हरवाया था चुनाव’
बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय शामिल रहीं। सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।