Rewa Collector conducted a detailed review of the progress of construction works: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। गुरुवार, 09 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से साफ कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और देरी करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश दिए कि वे हर माह अनिवार्य रूप से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
सांदीपनि विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष फोकस
कलेक्टर ने निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालयों के सभी भवनों का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कराकर उनका लोकार्पण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में कोई बाधा आए तो तुरंत सूचना दी जाए और एजेंसियों को प्रगति के अनुसार समय पर भुगतान किया जाए।
मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के कार्यों की समीक्षा में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
- सेमरिया और जवा में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य दो माह में पूरा कराया जाए।
- कैंसर यूनिट और विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों के कार्य में तेजी लाई जाए।
- मेडिकल कॉलेज में अधोसंरचना विकास के लिए मंजूर 321.94 करोड़ रुपये की राशि से किए जा रहे कार्यों की पूरी जानकारी प्रस्तुत की जाए।
पीडब्ल्यूडी पीआईयू के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिया निर्देश
- एसडीएम कार्यालय जवा तथा त्योंथर के भवनों का निर्माण एक माह में पूरा कराकर उनका लोकार्पण कराया जाए।
- सांदीपनि पीके स्कूल के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए ऑडिटोरियम और मध्यान्ह भोजन कक्ष को छोड़कर शेष निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करने को कहा।
- छात्रावास भवन निर्माण के लिए तत्काल भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीआईयू के कार्यपालन यंत्री डीएस त्रिपाठी ने बताया कि 36 स्वीकृत कार्यों में से 31 प्रगति पर हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सांदीपनि विद्यालय मनगवां का कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा, जबकि रायपुर कर्चुलियान, सिरमौर, त्योंथर, रघुराजगढ़, सेमरिया का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा होगा। मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए 144 सीटर और छात्राओं के लिए 130 सीटर छात्रावास का निर्माण जनवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुधीर बेक, कार्यपालन यंत्री भवन विकास निगम, अनुविभागीय अधिकारी संजीव कालरा सहित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
