Site icon SHABD SANCHI

नहरों का पानी बार-बार बंद होने से एक्शन मूड में आई रीवा कलेक्टर, दे दिया ऐसा आदेश

रीवा। रीवा कलेक्टर ने नहरों में पानी की आपूर्ति बार-बार बंद किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने कहां कि अंतिम छोर तक पानी पहुचाने की व्यवस्था बनाए, अगर पानी बंद करने की कोई बड़ी वजह है तो वे जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों एवं किसानों को इसकी सूचना दें।
सिंचाई का महत्वपूर्ण समय
रीवा जिले के किसानों एवं आमजनता की समस्याओं को लेकर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जब फसलों में सिंचाई का महत्वपूर्ण समय हो तब नहरों में पानी की आपूर्ति बंद न करें। किसी दुर्घटना के कारण यदि पानी बंद करना आवश्यक हो तो कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। पानी बंद करने की सूचना विभिन्न संचार माध्यमों से किसानों तक पहुंचाएं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडीओ सहित सभी मैदानी अधिकारी सिंचाई के समय क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें। किसानों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क और संवाद बनाए रखें। पानी बंद करने के संबंध में भी वस्तुस्थिति से आमजनता को अवगत कराएं, जिससे किसानों के मन में किसी तरह का आक्रोश न हो। नहरों में सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करें। सभी नहरों में समान रूप से पानी की आपूर्ति करें। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्रियों को विभाग से जुड़े न्यायालयीन प्रकरणों तथा अवमानना के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी अधिकारी भू अर्जन संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने परियोजनावार भू अर्जन प्रकरणों की जानकारी दिए।

Exit mobile version