रीवा कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के लिये नोडल अधिकारी किया नियुक्त

Rewa Collector Pratibha Pal News In Hindi

रीवा | समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी के लिये निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में खरीदी की सतत मानीटरिंग व उपार्जन कार्य को समयावधि में सुचारू तौर पर सम्पादित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा कृषि विस्तार अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

खरीदी केन्द्र रिमारी व चौखण्डी के लिये आनंद मसोरे, जवा के लिये सोनाली पाण्डेय, दादर, डभौरा के लिये के.के. कोल, अकौरी के लिये राजेश सिंह, अमिलिया के लिये प्रदीप कुमार, पथरहा के लिये रामसुशील गुप्ता, बड़ागांव के लिये रामसुरेश कोल, कंजी के लिये स्मिता मिश्रा, हरदुआ व बसामन मामा के लिये जयनारायण प्यासी, खारा व साधना वेयर हाउस के लिये ऋषिका त्रिपाठी तिलखन व बीओटी वेयर हाउस उमरी के लिये काजोल गौतम एवं बदरांव व बीओटी वेयर हाउस उमरी के लिये शालिनी मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन अवधि में लगातार उपस्थिति रहकर केन्द्रों में पंजीकृत किसानों द्वारा लाये गये अनाज धान की गुणवत्ता/एफ.ए.क्यू. मापदण्ड का अनाज उपार्जित करायेंगे। प्रत्येक दिन उपार्जन केन्द्रों पर किसानों द्वारा लाये गये अनाज का उपार्जन उसी दिन पर्याप्त संसाधन लगाकर करायें।

Kisse Kahaniya Episode 11 | मां गंगा ने क्यों किया अपने पुत्रों का वध? | Maa Ganga Ki Kahani

किसान को उसके द्वारा विक्रय किये गये अनाज की कम्प्यूटरीकृत पावती अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाकर एक प्रति में किसान की पावती लेकर सुरक्षित रखी जावे, यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों से उपार्जन के संबंध में (बोरा भरने, तौल करने, सिलाई करने, छल्ली लगाने आदि) की कोई राशि उपार्जन केन्द्र प्रभारी/ऑपरेटर द्वारा न लिया जाये।

पंजीकृत किसानों के अतिरिक्त किसी अन्य किसान अथवा विचौलिये का अनाज किसी अन्य पंजीकृत कृषक के खाते से न ली जावे। प्रत्येक दिन की उपार्जित अनाज परिवहन किये गये अनाज, वारदाने की उपलब्धता एवं आवश्यकता संबंधी जानकारी उप संचालक कृषि के माध्यम से उपलब्ध करायी जाय। उपार्जन अवधि के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।

Karnataka के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री SM Krishna का 92 वर्ष की आयु में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *