रीवा। मऊगंज मे हुई युवक की जघन्य हत्याकांड के विरोध मे 18 मार्च मंगलवार को रीवा बंद का आवाहन किया गया है। अखिल भारतीय ब्रम्हाण समाज ने इस बंद का आवाहन करते हुए सभी वर्ग एवं समुदाय के लोगो से बंद में सहयोग करने की अपील किया है। जारी बयान में संगठन के पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहां है कि जिस तरह से विंध्य क्षेत्र में लगातार ब्रम्हाण समाज पर हमले हो रहे है। उससे पूरा वर्ग आज आहत है। ऐसे में वे रीवा बंद का आवाहन कर रहे है। उनकी मांग है कि मऊगंज में जो घटना के दोषी है उनके घर जमीदोज किया जाए, अपराधियों की गिरफ्तारी करके इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि जल्द-से-जल्द अपराधियों को सजा मिल सकें। उन्होने जारी बयान में कहां है कि शासन-प्रशासन उनकी मांगो को नही मानेगा तो अखिल भारतीय ब्रम्हाण समाज के पदाधिकारी खुद सुसाइड करेगें।
पुलिस ने बुलाई बैठक
18 मार्च मंगलवार को रीवा एवं मऊगंज को पूर्ण रूप से बंद कराए जाने की घोषणा को देखते हुए कलेक्टर सभागार में एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक मे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ चर्चा किए है। उन्होने कहां है कि वे प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है, हांलाकि बैठक के बाद अखिल भारतीय ब्रम्हाण समाज के पदाधिकारी ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहां कि उनका सगंठन रीवा बंद कराने के निणर्य पर कायम है और इसके लिए वे सभी सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठनों समेत सभी वर्ग से सहयोग की अपील किए है।