Rewa Band News In Hindi | मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हुई हिंसक घटना में दो लोगों की मौत के बाद विभिन्न संगठनों ने आज 18 मार्च को रीवा बंद का आह्वान करते हुए सड़कों पर निकले और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हिंसक घटना में मारे गए युवक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई। हालांकि प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी।
इस संबंध में एक दिन पूर्व बंद का आह्वान करने वाले लोगों के साथ प्रशासन की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जहां पर एडीएम सपना त्रिपाठी, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, एसडीएम वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने संगठनों के प्रतिनिधियों को किसी तरह से सामान्य दिनचर्या बाधित नहीं करने के लिए कहा था।
Aurangzeb Tomb| Nagpur Violence| महाराष्ट्र में थमने का नाम नहीं ले औरंगजेब के कब्र का विवाद, संजय राउत के बयान पर मचा हंगामा, बताया शौर्य का प्रतीक
संगठनों की ओर से बृजेन्द्र कुमार माला ने कहा कि मऊगंज में जिस तरह से हिंसक घटना हुई है, उसका विरोध नहीं हुआ तो आने वाले समय में वर्ग संघर्ष की स्थिति बनेगी। उन्होंने कहा कि इस वारदात में पुलिस के अधिकारी की भी मौत हुई है। इससे आम जनमानस स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बंद के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा बल्कि आह्वान किया गया है, जिसका लोगों ने खुद समर्थन किया है।
संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा था कि इस बंद के दौरान मेडिकल और परिवहन सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाएं पूरी तरह से बहाल रहेंगी। वहीं प्रशासन ने यह भी कहा है कि जबरिया दुकानें बंद कराए जाने की स्थिति में कार्रवाई भी होगी।
रीवा बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों की शहर के सिरमौर चौराहा स्थित अटल पार्क में बैठक आयोजित कर तय किया था कि सुबह दस बजे से सभी कालेज चौराहे के पास विवेकानंद पार्क में एकत्र होंगे। जहां से रैली के जरिए मानसभवन, शिल्पी प्लाजा होते हुए कमिश्नरी में संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Rewa News: गेहूं खरीदी केन्द्रों का निर्धारण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाने अधिकारियों को निर्देश
रीवा बंद का कई संगठनों ने समर्थन करते हुए लोगों से आह्वान किया है। जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, रायल राजपूत संगठन, सपाक्स पार्टी, करणी सेना, क्षत्रिय महासभा, विप्र संगठन सहित अन्य कई संगठनों के साथ व्यक्तिगत तौर पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी रीवा बंद का आह्वान किया है।