रीवा। त्यौहारों के चलते रीवा पुलिस ने शहर के रूट में बदलाव किए है। जिससे आवागमन सुचारू रह सके और लोग पर्व के समय अपनी खरीदारी भी कर सकें। रीवा पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के तहत धनतेरस से दीपावली तक मुख्य बाजार में ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, फोर व्हीलर वाहनों के लिए पांच स्थानों पर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
यहां वाहन करे पार्क
पुलिस प्रशासन ने चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। जिसमें मानस भवन, गंगा कछार मैदान, स्वागत भवन, सांई मंदिर पार्किंग, पुराने न्यायालय परिसर के आसपास सड़क किनारे वाहन पार्किंग कराने के बाद लोग पैदल जा सकेंगे।
ऐसे चलेगे ऑटो
पुलिस के द्वारा तीन दिनों के जो व्यवस्था बनाई गई है उसके तहत ऑटो और ई-रिक्शा को धोबिया टंकी से आने पर अमहिया मार्ग होते हुए सिरमौर चौराहा की ओर डायवर्ट किया गया है। अस्पताल चौराहा से प्रकाश चौराहा, स्टैचू चौराहा, खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तंभ मार्ग, कला मंदिर से मृगनयनी चौक, कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा मार्ग तक ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि यह निर्णय त्योहार के दौरान शहर में बढऩे वाली भीड़, ट्रैफिक दबाव और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है। बाजार क्षेत्र में केवल दोपहिया वाहनों जाने दिया जाएगा।
