रीवा में मतदाता सूची सर्वे में लगे बीएलओं का ब्रेन हेमरेज, बीमार होने के बाद भी काम का दबाब

रीवा: मतदाता सूची सर्वे में दबाव, बीएलओ का ब्रेन हेमरेज – बड़ी खबर

रीवा। मतदाता सूची पुर्नरीक्षण का कार्य इन दिनों तेजी के साथ चल रहा है। एसआईआर के कार्य में लगे रीवा के पुष्पराज नगर निवासी सहायक शिक्षक विजय पांडेय की तबियत बिगड़ गई और उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कहना है कि जांच हुई तो ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

काम पूरा करने का था दबाब

बीएलओं विजय पांडे के परिजनों का कहना है कि उन्हे कई दिनों से बुखार था, इसके बाद भी वे सर्वे के कार्य में लगे हुए थें, काम पूरा करने का इतना ज्यादा दबाब रहा कि उनकी तबियत बिगड़ गई। बीएलओ विजय पांडेय के अनुसार उनकी तबीयत पिछले 4 दिनों से खराब थी। शनिवार और रविवार को तेज बुखार था। सिर में तेज दर्द और बेहोशी की शिकायत पर परिवार के लोग मुझे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की।

बीमारी और काम का दबाब बन गया कारण

परिजनों का कहना है कि नोडल अधिकारी लगातार सर्वे पूरा करने का दबाव बनाते रहे और बीमारी को अनदेखा करते रहें, जबकि हल्का फीवर होने की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी। फिर भी किसी भी हालत में काम पूरा करने का दबाव बनाया गया। मानसिक तनाव और शारीरिक कमजोरी की वजह से हालत बिगड़ी। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है।

जांच की मांग

परिजनो ने नोडल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षा विभाग और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि बीमारी की जानकारी के बाद राहत क्यों नहीं दी गई? इसकी जांच करवाई जाए।

अधिक जानकरी के लिए आज ही शब्द साँची पेज को फॉलो करे और अपडेटेड रहे।

Page: @shabdsanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *