रीवा। रीवा जिले के भाजपा नेता पर यूपी में बंम से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के तहत एमपी की सीमा से लगे हुए चाकघाट बार्डर पार उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जिला अंतर्गत नारी बारी में गत रात्रि उस समय बाइक सवारों ने देशी बंम से हमला कर दिए जब चाकघाट निवासी रवि केशरवानी, वेद द्विवदी, विक्की केशरवनी समेत एक अन्य साथी एक कार से निमंत्रण में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थें। बताया जा रहा है कि नारीबारी के पास उनकी कार पहुची तो बाइक सवार दो युवक उनके कार में देशी बंम से हमला करके भाग निकले। इस घटना में रवि केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उन्हे ईलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया। घायल रवि केशरवानी भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी है, जबकि वेद द्विवेदी पूर्व पार्षद है। घटना को लेकर नारी बारी पुलिस जांच कर रही है।
रीवा के भाजपा नेता पर यूपी में बंम से हमला
